info.snabic@gmail.com, nabic@rediffmail.com
0532-2541767
Shivkuti Teliyarganj Allahabad 211004

About Us

विद्यालय का संक्षिप्त परिचय

महाप्रभु बाल विद्यालय जूनियर हाई-स्कूल, श्री नारायण आश्रम बालिका इंटरमीडिएट विद्यालय, श्री नारायण आश्रम शिवकोटि प्रयाग में पतित पावनी, पुण्य सलिल भागीरथी के दाहिने तट पर स्थित है | यह इंटरमीडिएट विद्यालय यू०पी० बोर्ड द्वारा मान्यता प्राप्त है |

आश्रम में वर्मान पीठाधीश संत चूड़ामणि श्री श्री 1008 निर्मल नारायण महाराज जी के कर कमलों द्वारा इस विद्यालय की स्थापना 25 दिसम्बर सन 1977 में हुई तथा पूज्य महाराज जी के संरक्षण में विद्यालय उत्तरोत्तर विकास के पथ पर अग्रसर है|

हम अपने विद्याथियों को सभ्य, शिष्ट व् सुसंस्कृति बनाने का प्रयत्न करते हैं| जिससे वे योग्य नागरिक बनकर मानव समाज तथा देश सेवा कर सकें | इसी विशिष्ट उद्देश्य के लिए पूज्य श्री महाराज जी कृत संकल्प हैं|